संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिधुत उपभोगताओं की सुविधाओं को ध्यान में रख रविवार को बंदी के बावजूद भी कोल्लूआ पीएसएस स्थित काउंटर खुला रहेगा। जहाँ पहुँच उपभोगता अपना बकाया विपत्र जमा करा सकते है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बिधुत एसडीओ धीरज सती ने बताया कि उपभोगताओं की सुविधाएं को ध्यान में रख छुट्टी के दिन भी पीएसएस स्थित कैश काउंटर खोला गया है। जहाँ पहुँच उपभोगता आसानी से अपना विपत्र जमा कर सकेंगे। एसडीओ ने सभी उपभोगताओं से अनुरोध किया है कि बिधुत बिच्छेदन से बचने के लिये ससमय अपना विपत्र जमा करे।
मालूम हो कि विधुत विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर निर्धारित से अधिक का बकाया रखने वाले उपभोगताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है। बताया जाता है कि मार्च महीने में अबतक 300 से अधिक उपभोगताओं का कनेक्शन काटा जा चुका है। जबकि अबिलम्ब बिपत्र जमा नहीं करने वाले उपभोगताओं पर बिधुत- बिच्छेदन की कारवाई और तेज की जाएगी। बताते चले कि वर्तमान वितीय वर्ष का अंतिम महीना मार्च समाप्ति की ओर है। ऐसे में विभागीय निर्देशानुसार अधिक से राजस्व वसूली को लेकर बिधुत विभाग के वरीय से लेकर कनीय पदाधिकारी तक काफी सक्रिय दिख रहे है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा