- सुधांशु रंजन मतदाता के अधिकार, पेंशन, वेतन वृद्धित के मुद्दों को विधान परिषद के पटल पर करेंगे आवाज बुलंद: जितेन्द्र राय
राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। आसन्न पंचायत निकाय एमएलसी के चुनाव में राजद उम्मीदवार सुधांशु रंजन को जीत सुनिश्चित कराने को लेकर सारण के राष्ट्रीय जनता दल के 6 विधायकों के साथ कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी यानी माले के विधायक ने जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है जिसको ले कर अब अपने- अपने विधान सभा में नवनिवार्चित जनप्रतिनिधियों के साथ सुधांशु रंजन की जीत पक्की कराने को लिए पंचायतों में चौपाल लगा राजद समर्थित उम्मीदवार के विजयी होने के बाद अपने जनप्रतिनिधियों के हीत में लिए किये गये संकल्पों को चौपाल के जरिये बताना शुरू कर दिया है जिसको ले कर आज मढ़ौरा विधान सभा विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने प्रखण्ड के चार जगहों पर चौपाल लगाया जिसमें 11 बजे अपने पैतृत आवास पोझी बुर्जुग, भुआलपुर में माधोपुर, ओल्हनपुर, मुबारकपुर एवं बरदहिंया पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के बीच तो दोपहर 1 बजे मिर्जापुर पंचायत के असोइयां में चबूतरा के पास तेजपुरवा पंचायत, अगहरा, मिर्जापुर, शिल्हौड़ी एवं इसरौली पंचायत के जनप्रतिनिधियों के बीच। तो 2 बजे से गौरा बाजार पर गणेश राय (पूर्व मुखिया) के कार्यालय पर हथिसार, गौरा, नरहरपुर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ चौपाल लगाया। वहीं मढ़ौरा विधायक का अंतिम चौपाल 3 बजे सिसवॉ पंचायत के मुखिया पन्ना लाल सिंह कुशवाहा के आवास पर रामपुर, रसुलपुर तथा बहुआरापट्टी पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ चौपाल लगाया।
उन्होंने चौपाल में कहा की बिहार की डबल ईजन वाली वर्तमान सरकार निरंकुश और हत्यारी हो गई है। शराबबंदी के नाम पर जनता जहरीली शराब का शिकार हो जगह जगह मरने को मजबूर हो रहे है। भाजपा और उनके सहयोगी दलों द्वारा एक तरफ साम्प्रदायिक एकता को खंडित किया जा रहा है। सभी संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बनाने या अपने पक्ष में काम करने को बाध्य किया जा रहा है। नौजवान रोजगार के लिये सड़कों पर पुलिस की लाठियाँ खा रहे है। उन्होंने यह भी कहा की राजद के समर्थित उम्मीदवार सुधांशु रंजन मतदाता के हक- अधिकार, सम्मान, पेंशन, वेतन वृद्धित सहित सभी मुद्दों को विधान परिषद के पटल पर आवाज बुलंद करेंगे। जिससे त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का मान-सम्मान राज्य स्तर पर भी बढ़ेगा। हम सारण के सभी मतदाताओं से अपील करते हैं कि पंचायत निकाय के एम एल सी चुनाव में अपना प्रथम वरीयता का बहुमुल्य मत देकर राजद उम्मीदवार सुधांशु रंजन को प्रचंड बहुमत से विजयी बनायें। इस मौके पर राजद के साथ ही सुधांशु रंजन के चहेते कार्यकर्ता, प्रखण्ड के प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, बीडीसी, वार्ड सदस्य उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा