पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के मशरक पश्चिम टोला निवासी राजकुमार सिंह पिता स्व रूपा सिंह के आवासीय परिसर में खड़े स्वराज ट्रैक्टर को शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई । परिवार वालो को इसकी जानकारी तब मिली जब रविवार की सुबह सो कर लोग उठे तो घर के पास ट्रैक्टर पर खड़ा नहीं मिला। घर के चारों तरफ एवं आस पड़ोस मोहल्ले में ट्रैक्टर की खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला। ट्रैक्टर मालिक राजकुमार सिंह ने मशरक थाना में एक लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोर द्वारा ट्रैक्टर चोरी कर लेने का आवेदन प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिया गया। आवेदन मिलते ही थाना पुलिस के द्वारा इस मामले का जांच पड़ताल किया जा रहा है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि