गड़खा(सारण)। पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष पशु चिकित्सा शिविर से पशुओं में होने वाली संक्रामक एवं अन्य बीमारियों की चिकित्सा की जा रही है। सोमवार को गड़खा प्रखंड के ग्राम पंचायत मीरपुर जुअरा में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें 100 किसानों एवं पशुपालकों ने अपने जानवरों को ईयर टैगिंग करवाया और सभी पशुपालकों के बीच निः शुल्क दावा का वितरण किया गया। प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सुनील सिन्हा ने टैगिंग की आवश्कता और उपयोगिता पर चर्चा की।साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के नियमानुसार सभी पशुओं का ईयर टैगिंग करवाना जरूरी है,यह आधार और पहचान चिन्ह की तरह है।मौके पर मौजूद पशुधन प्रवेक्षक राजकपूर प्रसाद ने दर्जनों मवेशियों की स्वास्थ्य की जांच कर पशुपालकों को आवश्यक दवाइयां दी। उन्होंने पशुपालकों से अपने मवेशियों को प्रत्येक तीन महीने पर कीड़े की दवा अवश्य खिलाने की सलाह दी।शिविर के दौरान पशुपालकों ने खुरहां रोग के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गांव में टीकाकरण करवाने की मांग की।इस पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सिन्हा ने अगले महीने टीकाकरण करवाने की बात कही। उन्होंने पशुपालकों से टीकाकरण से पहले मवेशियों की टैगिंग अनिवार्य रूप से करवाने के लिए कहा। मौके पर विभाग की ओर से राजकपूर प्रसाद, डाटा अपरेटर दिलीप कुमार, पिंटू कुमार आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा