मृतुंजय तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। प्रॉमिस कॉम्पेटिटिव स्कूल जगदीशपुर, जनताबाजार के प्रांगण में वार्षिक परीक्षा परिणाम सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप अपेक्स इंस्टीट्यूट के निर्देशक श्री रिपुसुदन सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में नित्यानंद तिवारी शिक्षक, अति विशिष्ट अतिथि के रूप श्री नवीन पुरी शिक्षक, चमन तिवारी, जयनारायण रावत आदि थे। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा की आज भौतिक चकाचौंध में हमलोग जो जि रहे हैं उसके ऊपर भी एक दुनिया है वह है शिक्षा और हमें अपने बच्चों को निश्चित रूप से आज उत्कृष्ट स्तर का शिक्षा देनी चाहिए और यह विद्यालय आपके मनोभाव को समझते हुए आपके बच्चों के बदलती समय का उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करती है यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं। नवीन पुरी सर ने कहा की बच्चों का विकाश शिक्षक और अभिभावक के सामंजस्य से ही संभव है इसलिए दोनों को बच्चों के विकाश लिए तत्पर रहना पड़ेगा। संस्था के निर्देशक श्री अंकुश कुमार ओझा ने आगत अतिथियों का सम्मान पुष्पगुछित माला एवं अंगवस्त्र देकर किया। श्री ओझा ने कहा की यदि आप जैसे अतिथियों का मुझे मार्गदर्शन प्राप्त होती रहे तो मैं आप सभी को विश्वाश दिलाता हूं की यह विद्यालय प्रखंड स्तर का ही नहीं बल्कि आने वाले कल में जिला स्तर का साबित होगा। उक्त अवसर पर श्री विपुल कुमार ओझा, भास्कर कुमार सिंह, नीतीश सिंह सत्यप्रकाश कुमार, अरविंद कुमार, सूरज प्रसाद चांदनी शर्मा, अभिषेक कुमार, युवराज सिंह आदि उपस्थित थे। स्वागत भाषण संस्था के निर्देशक अंकुश कुमार ओझा एवं धन्यवाद ज्ञापन अमरजीत कुमार सिंह ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा