- मध्य विद्यालयों में आयोजित सत्र में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग:
- 12 से 14 साल के 18 हजार से अधिक बच्चों ने ली कोरोना टीका की पहली डोज:
अररिया (बिहार)।
जिले में कोरोना टीका के निर्धारित डोज से वंचित लाभुकों के लिये विशेष टीकाकरण अभियान का संचाललन मंगलवार को किया गया। खासतौर पर 12 से 14 साल के अधिक से अधिक बच्चों के टीकाकृत करने के उद्देश्य से संचालित अभियान अपने उद्देश्य में काफी हद तक सफल रहा। जिलाधिकारी के निर्देश पर संचालित अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा, जीविका, आईसीडीएस, ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों के परस्पर सहयोग से विभिन्न स्तरों पर इसे लेकर जरूरी प्रयास किये गये थे। 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकृत करने के उद्देश्य से जिले के अमूमन सभी मध्य विद्यालयों में टीकाकरण सत्र का संचालन किया गया। आयोजित सत्र के दौरान टीकाकरण को लेकर स्कूली छात्र व छात्राएं बेहद उत्साहित नजर आयीं।
टीकाकरण को लेकर उत्साहित दिखे स्कूली बच्चे:
अररिया प्रखंड के विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर लौटे सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि टीकाकरण के प्रति स्कूली छात्र-छात्राओं का उत्साह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विद्यालयों में टीकाकरण को लेकर छात्र कतारबद्ध अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये। टीकाकरण के प्रति उनमें जागरूकता देखी गयी। जो यह दर्शाता है कि टीकाकरण के महत्व से समाज का हर तबका वाकिफ है। थोड़े से प्रयास से हम जिले में शत-प्रतिशत लोगोंके टीकाकरण संबंधी लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने बताया कि विशेष अभियान में विभिन्न आयु वर्ग के 25 हजार से अधिक लाभुकों को टीका की निर्धारित डोज लगायी गयी है। टीका लेने वालों में अधिकांश 12 से 14 साल के बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण को लेकर सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में कॉर्बेवैक्स वैक्सीन उपलब्ध करायी गयी थी। उन्होंने कहा कि टीका की दूसरी डोज पहले डोज के 28 दिन बाद दी जानी है।
25 हजार से अधिक लाभुकों का हुआ टीकाकरण:
अभियान से जुड़ी जानकारी देते हुए डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने कहा शाम तक 22, 686 लाभुकों के टीकाकरण संबंधी डेटा निर्धारित पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। वास्तविक लाभुकों की संख्या इससे अधिक होने की बात उन्होंने कही। उन्होंने 25 हजार से अधिक लोगों को टीकाकृत किये जाने का अनुमान व्यक्त किया। उपलब्ध आंकड़ों का हवाला देते हुए डीपीएम ने कहा कि 12 से 14 साल के 16, 396 बच्चों को टीका की पहली, 15 से 18 साल आयु वर्ग के 3800 व 18 साल से अधिक आयु वर्ग के 2490 लोगों को कोरोना टीका की निर्धारित डोज दी गई।
More Stories
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
अब घर की दहलीज तक टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध
सारण में 5 स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी हाईड्रोसील के मरीजों की सर्जरी