पुछरी बाजार पर गल्ला व्यवसायी की हत्या मामले में महाराजगंज सांसद सिग्रीवाल ने परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त की, दिया हर सम्भ्व मदद का आश्वाशन
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी बाजार पर गल्ला व्यवसायी की हत्या के बाद घटना स्थल से लेकर मृत व्यवसायी के घर तक लगातार जनप्रतिनिधियों के पहुँचने का सिलसिला जारी है। इस दौरान रविवार को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मृत व्यवसायी के घर पहुँच उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाते हुए घटना की बाबत जानकारी प्राप्त की साथ ही हर संभव सहायता प्रदान करने का भी आश्वाशन दिया।वही ग्रामीणों ने उक्त बाजार पर आये दिन हो रही घटनाओं को लेकर पुछरी बाजार पर पुलिस पिकेट बनाने की मांग की। जिसपर सांसद ने डीआईजी सारण विजय कुमार वर्मा से बात कर ग्रामीणों की मांग पर पहल करने का अनुरोध किया। मौके पर उपस्थित जदयू राज्य परिषद सदस्य सह बनियापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बीरेंद्र कुमार ओझा ने भी घटना की कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की साथ ही हर तरह से पीड़ित परिवार की सहायता करने का आश्वाशन दिया।वही भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने स्थानीय प्रशासन से बाजार पर चौकसी बढ़ाने का अनुरोध किया। मालूम हो कि गत बुधवार को पुछरी बाजार पर बाइक सवार अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी 35 वर्षीय शिवनाथ गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से व्यवसायियो में आक्रोश व्याप्त है। मौके पर जदयू के बरिष्ठ नेता वीरेंद्र कुमार ओझा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, शशिभूषण सिंह, कान्तु कुमार ठाकुर, दीपू चतुर्वेदी, ब्रजेश मिश्रा,पप्पू सिंह, पूर्व प्रमुख जब्बार हुसैन, राममोहन रस्तोगी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा