प्रभारी प्राचार्य के पद के लिए लोक महाविद्यालय हाफिजपुर एक बार फिर चर्चा में
- दावा करने वाले अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रभुनाथ चौधरी से वर्तमान प्रभारी प्राचार्य ने शोकॉज किया
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। लोक महाविद्यालय हाफिजपुर एक बार फिर चर्चा में है। प्रभारी प्राचार्य पद के लिए वरीयता का दावा करने वाले अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रभुनाथ चौधरी से वर्तमान प्रभारी प्राचार्य ने शोकॉज किया है। शोकॉज का जवाब तीन दिनों के अंदर प्रभारी प्रचार्य के कार्यालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है। बताया गया है कि डॉ. चौधरी द्वारा महाविद्यालय के वर्तमान शासी निकाय एवं प्रभारी प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाया है। इस आरोप को शासी निकाय के सदस्यों ने नुशासनहीनता का प्रतीक माना है। तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण नहीं देने पर शासी निकाय कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगा। जानकारी हो कि डॉ. चौधरी ने प्रभारी प्राचार्य पद के लिए वरीयता का दावा करते हुए मामले की शिकायत कुलाधिपति, राजभवन पटना को प्रेषित किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा