राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। जयपुर में 20 से 25 मार्च, 2022 तक आयोजित 50वीं पुरूष सीनियर हैण्डवाल चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पूर्वोत्तर रेलवे के 06 खिलाड़ियों- नवीन सिंह, नन्द किषोर, सोमवीर, पुनीत, हैप्पी, भूपेन्द्र एवं 02 आफिसियल-अरविन्द यादव (कोच) एवं अष्वनी यादव (सहायक) ने इस राष्ट्रीय हैण्डवाल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली भारतीय रेलवे की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए पूरी प्रतियोगिता के दौरान शानदार खेल का प्रदर्षन किया।
इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्षन से भारतीय रेलवे ने केरल को 28-16, कर्नाटक को 21-16, मणिपुर को 20-18, दिल्ली को 28-21 अंको से हराया। प्री-क्वार्टर फाइनल में भारतीय रेलवे ने गुजरात को 30-26 से तथा क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेष को 23-18 से षिकस्त देकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया, जहां उसका मुकाबला राजस्थान से हुआ। उतार-चढ़ाव से भरे इस मैच को अन्ततः राजस्थान ने 32-30 से मैच जीत लिया।
More Stories
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन