संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। घरेलू विवाद को लेकर समधी ने ही समधन को मारपीट कर जख्मी कर दिया।मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के लुल्हा धनाव का है। पीड़िता रंजू देवी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर नई बाजार निवासी व समधी भरत राम एवं उनके पुत्र नरेश राम को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि घर पर बैठी थी। तभी मेरे समधी एवं उनके पुत्र दरबाजे पर पहुँच गाली- गलौज करने लगे एवं विरोध करने पर मेरे साथ दुर्व्यवहार करते हुए मेरे साथ लात- मुक्के से मारपीट करने लगे।बचाव में मेरा पुत्र अजीत कुमार राम आया तो नामजदों ने उसको भी मारपीट कर जख्मी कर दिया।घटना को लेकर पीड़िता ने बताया है कि गत वर्ष 24 नवम्बर को मेरे पुत्र अजीत की शादी भरत राम की पुत्री से हुई थी। इस दौरान कुछ दिन पूर्व मेरी पतोहू अपने मायके गई तो गहने भी लेकर चली गई है। जिसको लेकर आपसी कहा सुनी हुई थी। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच- पड़ताल में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा