राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। प्रखण्ड के हुस्सेपुर पंचायत के जामनी अमनौर निवासी बीरबहादुर मांझी का पुत्र करण राज मैट्रिक परीक्षा में 447 अंक लाकार पुरे एकमा का नाम रौशन किया है। कहा जाता है कि करण राज के पिता जयपुर में मजदूरी का काम करते है वही उनकी मात खेतों में मजदूरी कर अपने और अपने एक पुत्र और एक पुत्री का पढ़ाई का जिम्मा सम्भाले हुए है। करण राज से बात करने कर उन्होंने बताया कि मैं 10+ की पढ़ाई आर एन एस उच्च विद्यालय परसागढ़ (एकमा) से किया हूं वहीं मैट्रिक में बेहतर नंबर लाने कि लिए ब्रीलिऐंट कोचिंग सेंटर, हुस्सेपुर एकमा के साथ ही और क्लास करता था।।शिक्षक भी मुझें दिन-रात पढ़ाई कर अच्छे नंबर लाने के लिए हमेशा प्रेरित करते थें। जिसको ध्यान में रख मैं लगभग 14 घंटे की लगातार पढ़ाई करता था। वहीं मेरे मेहनत और लगन के कारण ही मुझें 447 अंक मैट्रिक की परीक्षा में प्राप्त हुए है। इससे मेरे गुरूजी के साथ मेरे अभिभावक भी काफि खुश है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन