धर्मेन्द्र कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित कर दिए है।जिसमे सारण जिले के तरैया प्रखंड के विभिन्न गावों के छात्र-छात्राओ ने बेहतर अंक प्राप्त कर अपने गांव एवम विद्यालय का मान बढ़ाया है।प्रखंड के मैकडोनाल्ड उच्च विद्यालय देवरिया के छात्र हरखपुरा निवासी डॉ मजिस्टर राय का पुत्र कुंदन कुमार को 463(92.6%) अंक,पानापुर के असलम मिया के पुत्र अरबाज आलम को 429(85.8%) अंक, मुकुन्दपुर गांव निवासी शिक्षक मो.नेसार अहमद के पुत्र कैफ सैयद जमील ने 448 अंक (89.6%) प्राप्त कर अपने गांव का नाम रौशन किया है।तीनो छात्र एसके कोचिंग के छात्र है।जिन्होंने अपनी सफलता का श्रेय एसके कोचिंग के शिक्षक अशोक लाल,अवधेश गुप्ता,तानु सिंह,चंदेश्वर राम,शशि भूषण सिंह,दिलीप कुमार,प्रो. ज्वाला प्रसाद एवम अपने माता पिता को दिया है।प्रभुनाथ जमादार उच्च विद्यालय पोखरेरा के छात्र मन्ना लाल साह का पुत्र राजेश कुमार साह को 455 अंक(91%) प्राप्त हुआ है।छात्र ने सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक जितेन्द्र नारायण सिंह व अपने माता पिता को दिया है।नेपाल सिंह उच्च विद्यालय गवंद्री की छात्रा संजय सिंह की पुत्री नंदनी कुमारी को 450 अंक(96%) प्राप्त हुआ है।छात्रा ने गुरुकुल कोचिंग के संचालक अजय कुमार सिंह व अन्य शिक्षक को अपनी सफलता का श्रेय दिया है।सरेया वसंत निवासी इंदल राम के पुत्र सुशांत कुमार को 428 अंक तथा शैलेश सिंह के पुत्र साहिल कुमार को 425 अंक,भलुआ शंकरडीह निवासी सब्जी विक्रेता झगरू साह के पुत्र राजू कुमार को 418 अंक,गलीमापुर निवासी शिक्षक सत्येंद्र कुमार नट के पुत्र हिमांशु कुमार नट को 380 अंक प्राप्त हुआ है।
कैफ सैयद जमील
अरबाज आलम
साहिल कुमार
सुशांत कुमार
राजू कुमार


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा