सरयु किनारे स्थित ऐतिहासिक नागा बाबा मठ का शीघ्र ही जीर्णोद्धार किया जाएगा
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी श्मसान घाट के समीप सरयु किनारे स्थित ऐतिहासिक नागा बाबा मठ का शीघ्र ही जीर्णोद्धार किया जाएगा। रविवार को मठ परिसर में स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप अनुभव जिंदगी का के बैनर तले एक बैठक आहूत की गई जिसमें मन्दिर के जीर्णोद्धार एवं वार्षिक अष्टयाम को लेकर चर्चा की गई।चर्चा के उपरांत यह निर्णय लिया गया कि एक हफ्ते के अंदर मन्दिर के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। ततपश्चात समिति के सहयोग से अगले शनिवार को प्रस्तावित चौबीस घण्टे का अखंड अष्टयाम अनुष्ठान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में महन्थ प्रेम दास,पुजारी बालक दास घनश्याम ओझा शशि सिह ओमप्रकाश गुप्ता,सुजीत पूरी अरविन्द सिह समाजसेवी कृष्णा सिह पहलवान अमरेन्द्र सिंह दिवाकर सिंह मंजीत पांडेय,पिन्टू ओझा स्वामीनाथ शर्मा मन्टू सिह छोटे गुप्ता पवन पाठक नागेन्द्र यादव रामचन्द्र यादव आदि मौजूद थे। संचालन तारकेश्वर नंद तिवारी ने किया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि