राष्ट्रनायक न्यूज।
मकेर (सारण)। प्रखंड के सर्वाधिक अंक लेकर प्रखंड समेत राजेंद्र विद्या मंदिर मकेर, माता- पिता एवं गुरुजनों का नाम रौशन किया हैं। कस्बा मकेर के निवासी हशन राजा के पुत्र शाहिद राजा ने 451 ( 90.2%) अंक लाकर अपने कोचिंग संस्थान के साथ मकेर में अपनी सफलता का परचम लहराया हैं। शाहिद ने गणित में 97%, उर्दू में 91%, हिंदी में 89%, विज्ञान में 88%, सामाजिक विज्ञान 86% प्राप्त किया हैं। शाहिद का लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना हैं। इसके लिए जो भी मेहनत करनी पड़ेगी मैं करुंगा! जबकि बनौता बाजार निवासी पप्पू सिंह के पुत्री खुशी कुमारी ने 432 ( 86.4%) अंक प्राप्त कि! इसे हिन्दी में 91% प्राप्त हुआ! आगे चलकर मैं डॉ0 क्टर बनूंगी। अंजनी गाँव के विश्वमोहन महतो के पुत्र सोनू कुमार ने 429 ( 85.8% ) अंक प्राप्त किया! इसे विज्ञान में 91% प्राप्त हुआ। आगे इंजीनियर बनने का मेरा सपना हैं। पीर मकेर निवासी मुस्कान कुमारी पिता चन्द्रेश्वर महतो के पुत्री 426 (85.2%) अंक प्राप्त कर अपने गांव का नाम रौशन की। इसे गणित में 92% प्राप्त हुआ! मकेर बाजार स्थित बैजनाथ के पुत्री ज्योति कुमारी ने 413 (82.6%) अंक प्राप्त कर अपने माता पिता का नाम रौशन कि। इसे गणित में 89% प्राप्त हुआ! डिही गाँव के निवासी महेश राय के पुत्र पियूष कुमार ने 400 (80%) अंक प्राप्त किया । इस सफलता की खबर से कोचिंग में खुशी का महौल बन गया। अभिभावक ने अपनी खुशी का इजहार किया और साथ में अपने गुरुजनों को धन्यवाद दिया। वही कोचिंग के कुशल शिक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि कड़ी मेहनत व लगन हो तो कोई बाधा आपको कामयाब होने से नहीं रोक सकती है। ई. प्रमोद कुमार ने कहा कि लक्ष्य निधार्रित कर पढ़ाई करने से सफलता अवश्य मिलती हैं। राजेश्वरी प्रसाद राय एवं रविंद्र सिंह ने बताया कि छात्र -छात्रा बहुत होनहार हैं। संस्थान के डायरेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि हमारे संस्थान ने विगत 11 वर्षो से लगातार ऐतिहासिक रिजल्ट देकर ग्रामीण क्षेत्र का नाम रौशन किया हैं। संचालक का कहना है कि रूटीन बनाकर नियमित रूप से पढ़ाई जो भी करेगा सफलता उसके कदम चूमेगी। छात्र- छात्रा ने सफलता का श्रेय अपने सभी गुरुजनों को दिया और कहा कि सभी सर ने कठिन परिश्रम और लगातार जांच परीक्षा लिये जिसके चलते हमारा रिजल्ट बेहतरीन रहा। इससे गाँव में खुशी का महौल है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन