पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के सेमरी में गुरुवार को आर सी सी राजपूताना किक्रेट क्लब के तरफ से आयोजित किक्रेट टूर्नामेंट मैच के फाइनल मैच के कप पर बसही ने कब्जा जमा लिया। फाइनल किक्रेट टूर्नामेंट के मुख्य अथिति सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू और सेमरी मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह ने मैच का फीता काट उद्घाटन किया। फाइनल किक्रेट टूर्नामेंट बसही और अमनौर के बीच खेला गया जिसमें अमनौर ने टांस जीतकर क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। वहीं बसही की टीम बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 163 रन बनाई। जबकि अमनौर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में आल आउट होकर 158 रन पर फाइनल मैच हार गई। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मिंटू कुमार को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज रोहित कुमार को दिया गया।
इस दौरान आयोजनकर्ता निहाल सिंह, बीर बहादुर सिंह, ब्रजेश सिंह समेत कई अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।वही फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने जीते टीम को रेंजर साइकिल से पुरस्कृत किया। मुखिया सोनौली इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने खिलाड़ियों और खेल का आयोजन कर रहें लड़कों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन लगातार होने चाहिए। इससे युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है और जीवन में सकारात्मकता आती है।वही सभी से अपील किया कि खेल को हमेशा खेल की भावन से खेलें और खेल से रोजगार का साधन बनाएं और गांव का नाम रौशन करें।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण