राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया प्रखंड के नेवारी गांव निवासी सीमेंट व्यवसायी अखिलेश कुमार सिंह व माधुरी देवी की दो पुत्रियां सुज्ञान कुमारी और नव्या कुमारी ने क्रमशः 416 और 415 अंक लाकर इतिहास रचा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पली बढ़ी दोनों बहने सेल्फ स्टडी के साथ गांव में ही संचालित मां गायत्री ट्यूटोरियल में क्लास कर अपनी तैयारी पूरी की थी। मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया तरैया कि दोनों छात्राएं शुरू से ही मेधावी रही है और वर्ग में लगातार अच्छा करते आ रही है। दोनों छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। इन दोनों बहनों की सफलता पर भागवतपुर पंचायत समेत प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने बधाई दिया है। वहीं शाहनेवाजपुर गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह की पुत्री व शिक्षक रविन्द्र कुमार सिंह भतीजी खुशी कुमारी ने 443 अंक लाकर अपने गांव समाज तथा परिवार का नाम रौशन की है। सफल परीक्षार्थियों को जनप्रतिनिधियों ने बधाई दिया है। बधाई देने वालों में पचभिण्डा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सहनी, भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार यादव, बीडीसी चंदा देवी समेत अन्य लोगों का नाम शामिल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा