राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड के सभी विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) के तहत अग्निकांड के खतरे एवं बचाव के संदर्भ में छात्र-छात्राओं को जरूरु जानकारी प्रदान कर जागरूकता फैलाई गई। इस दौरान मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम व विद्यालय आपदा प्रबंधन योजना के तहत सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत विद्यालय के संगठनात्मक ढांचे एवं विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति को मजबूत बनाने पर बल दिया गया। बच्चों में आपदाओं से होने वाली जोखिम व संकटों को पहचानने का कौशल विकसित करने व उनका सामना कुशल तकनीक व उपायों से करने संबंधी जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को आग लगने के कारणों, विभिन्न तरह की आग और उस पर काबू पाने के लिए विविध प्रकार के अग्निशामक यंत्रों के उपयोग से संबंधित जानकारी प्रधानाध्यापिका वीणा सिंह, शिक्षक दिग्विजय गुप्ता, ओम प्रकाश यादव, योगेश सिंह, कमल कुमार सिंह, छवि नाथ मांझी, विभा कुमारी, अनिता पांडेय के अलावा रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा दी गई। इसी क्रम में कन्या मध्य विद्यालय एकमा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेसुआर, लाकठ छपरा, मध्य विद्यालय हंसराजपुर, बिंदा लाल के रामपुर, प्राथमिक विद्यालय राजापुर आदि में भी सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन