कोरोना पाॅजिटिव मरीज के घर से बाहर गांव में पहुचा कोरोना, गांव समेत पड़ोसी टोले में मचा हड़कंप
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के बेग छपरा गांव में पिछ्ले महीने कलकता से शादी में शामिल होने आए इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवा गांव निवासी का जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव निकलने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ था कि शनिवार को गांव के बाहर टोले में भी एक साथ चार लोगों की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने पर गांव समेत पूरे मशरक में हड़कंप मच गया है। जिले से पहुंची एंबुलेंस टीम ने रविवार की सुबह गांव में चारो कोरोना पाॅजिटिव मरीज को छपरा सदर लेकर चली गई। और कोरोना पाॅजिटिव निकले परिजनों और पड़ोस के लोगों का सेम्पल लेने के लिए जिले से आई मेडिकल टीम ने चार दर्जन लोगों का जांच सेम्पल लिया। आपकों बता दें कि बेग छपरा गांव में कोरोना का चेन आगे बढ़ रहा है जिससे गांव में हड़कंप मचा हैं। गांव वाले बताते हैं कि सबसे पहला कोरोना पाॅजिटिव मरीज इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवा गांव का रहने वाला है जो कलकत्ता से पिछले महीने को सीधे मशरक थाना क्षेत्र के बेग छपरा गांव में आया जहां उसकी सम्बंधी के यहां बेटी की शादी थाना क्षेत्र के ही सोनौली गांव में हुई। जिसमें बेग छपरा,गोपालवाड़ी,पचखंडा, बड़हिया टोला, सोनौली समेत गांव के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और भोज का छक्कर आनंद उठाया। उसी दौरान कलकता से आये व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई जिसे मशरक पीएचसी में इलाज के लिए लाया गया जहां उसे छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया वही उसकी कोरोना जांच पाॅजिटिव आयी। गांव में उसके बाद कोरोना जांच के लिए छः दर्जन लोगों का सेम्पल लिया गया जिसमें एक महिला समेत चार लोगों का जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आया। जिससे गांव में हड़कंप मच गया है लोगों मे चर्चा बना हुआ है कि जिसके घर कोरोना मरीज आया था उससे कोरोना गांव के दूसरे लोगों में फैल गया है। अब आगे क्या होगा। इससे सभी डरे हुए हैं।चारो कोरोना पाॅजिटिव मरीज का यात्रा इतिहास गांव ही रहा है पर उसी मे एक का यात्रा इतिहास दिलचस्प है वो दिन भी मशरक बाजार क्षेत्र के बस स्टैंड अवस्थित पेट्रोल पंप और होटलों के चक्कर काटता रहता था।वही महिला का तो कोरोना पाॅजिटिव मरीज के संबंधी के यहां आना जाना लगा रहता था पर तीन लोगों का उनसे कोई सम्पर्क नही रहा फिर भी कोरोना जांच में रिपोर्ट पाॅजिटिव पाया गया। युवा समाजसेवी विवेक नाथ तिवारी ने कहा कि सिर्फ दर्जनों की संख्या में टोले में ही सेम्पल लेने से कोरोना का प्रसार नही रूक सकता है क्यूकि इस टोले के सैकड़ों लोगों का मशरक बाजार ही ठौर ठिकाना है। इसकेे लिए अलग बगल के टोले में भी रहने वाले का जाच कराना जरूरी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा