- राजद नेत्री पूनम राय ने राजद प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन
मृतुजंय तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अमनौर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और राजद नेत्री पूनम राय ने विधान परिषद सदस्य पद के लिए 4 अप्रैल को होने वाले मतदान से पूर्व अमनौर,परसा , दरियापुर और सोनपुर प्रखंडों के विभिन्न गांवों का दौरा कर राजद महा गठबंधन के प्रत्याशी सुधांशु रंजन जी के पक्ष में वोट मांगे इस दौरान उन्होंने कहा कि सारण प्राधिकार विधान परिषद् क्षेत्र से इस बार सुधांशु रंजन जी की बड़ी जीत तय है।पूरे सारण में राजद महागठबंधन की लहर है। तेजस्वी यादव जी ने जिसतरह पंचायती राज प्राधिकार क्षेत्र के 24 विधान परिषद् के प्रत्याशियों का चयन कर टिकट दिया है और सभी वर्गों का ख्याल रखा है, उससे पूरे बिहार में राजद महागठबंधन के पक्ष में माहौल है, और सभी सीटों पर निर्णायक जीत होगी। सुधांशु रंजन जी जिसतरह सभी को साथ लेकर चल रहे हैं,सभी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों का सम्मान कर रहे हैं ,उनकी लड़ाई लड रहे हैं, उनको भी सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिल रहा है, उनकी बड़ी जीत तय है। राजद नेत्री पूनम राय ने परसा दरियापुर, अमनौर और सोनपुर के विभिन्न पंचायतों एवं गांवों का दौरा कर अपने शुभचिंतकों व समर्थकों से सारण से राजद महागठबंधन के विधान परिषद् सदस्य पद् के प्रत्याशी सुधांशु रंजन जी को अपना प्रथम वरीयता का मत देकर भारी मतों से जिताने की अपील की।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा