पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। स्वास्थ्य सेवा का जायजा लेने के लिए मशरक प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। मौके पर उनके साथ प्रखंड मुखिया संघ प्रतिनिधि अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र सिंह,बीडीसी संजय सिंह, सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,बीडीसी प्रतिनिधि शशी भूषण सिंह, डॉ संजय कुमार,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश,रोगी कल्याण समिति सदस्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान प्रसव के लिए भर्ती हुए मरीजों से मिलकर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।उन्होंने बताया कि उन्हें उन्हीं की गांव की महिला ने डिलेवरी के उपरांत घर पर जाकर बताया कि मामूली दवाएं और ग्लब्स बाहर दुकानों से खरीदनी पड़ती है। इस समस्या को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.गोपाल कृष्ण को अवगत करवाया जाएगा। प्रखंड प्रमुख ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में महिला चिकित्सक, अल्ट्रासाउंड, एक अतिरिक्त एम्बुलेंस समेत ड्रेसर की कमी है जो उनके संज्ञान में आयी हैं। जिस पर जल्द ही वे सारण जिलाधिकारी और सिविल सर्जन सारण से मिलेंगे और उपलब्ध कमी को पूरा कराने की कोशिश करेंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी