अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के बनकटा ग्राम में चल रही चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल कोपा की टीम ने जीत लिया। उसने रोमांचक फाईनल में मांझी की टीम को पांच विकेटों से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मांझी की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 173 रन बनाए |जिसमें रंजन ने 49 रनों का योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी कोपा की टीम ने कुमार के 6छक्कों तथा सात चौकों की मदद से बनाए गए नाबाद 73 रनो के बदौलत जीत हासिल कर ली। कुमार के बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्वरूप एक टेबुल फैन दिया गया। वहीं मनिंद्र को पूरे टूर्नामेंट मे उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार स्वरूप साइकिल दी गई। विजेता तथा उप विजेता की ट्रॉफी संयुक्त रुप से संन्यासी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभुनाथ यादव ,समाजसेवी बच्चा प्रसाद राय वशिष्ठ तिवारी, अमरेश यादव, शीला राय, संजय तिवारी राजकिशोर यादव ने प्रदान की। मैच में अंपायरिंग की भूमिका कमलेश और डब्लू ने निभाई। वहीं स्कोरिंग प्रिंस तथा अभिमन्यु ने की जबकि कुणाल यादव उर्फ मोर्नी मार्केल की कमेंट्री ने दर्शकों में रोमांच भर दिया। इसके पहले मांझी विधायक डा सत्येंद्र यादव ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए बधाई दी। मौके पर उन्होंने कहा कि खेलभावना से बेहतर खेल कर देश के लिए बेहतर कीजिए। मौके पर मुखिया चंदन यादव, राम नारायण यादव, कामाख्या नारायण यादव, मुखिया राजू साह, हरेंद्र यादव सहित क ई अन्य भी थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी