राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा पुलिस अंचल के पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजित हुई। इस दौरान पुलिस निरीक्षक श्री राय ने आपराधिक मामले के निष्पादन में तेजी लाने, फरार वारंटियो़ं, अपराधियों, शराब तस्करों व धंधेबाजों को गिरफ्तार करने और नियमित गश्ती, वाहन जांच, शराब के निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने थानाध्यक्षों को जनता के साथ मधुर संबंध बनाने और तत्परता से मामले का निस्तारण करने का आदेश दिया। पुलिस निरीक्षक ने कार्य में शिथिलता बरतने पर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। इस मौके पर एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी, रसूलपुर थानाध्यक्ष रामचन्द्र तिवारी, जनता बाजार थानाध्यक्ष संतोष कुमार, मांझी थानाध्यक्ष मोहम्मद जकारिया व दाउदपुर थानाध्यक्ष वीरेन्द्र राम आदि मौजूद थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि