पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव निवासी सेवानिवृत्त प्राचार्य हीरालाल अमृतपुत्र को छपरा के रोटरी क्लब परिसर में भारत विकास परिषद् के सौजन्य से सारण सपूत अलंकरण से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने की खबर सुनकर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के गणमान्य शिक्षाविद् लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य और दीर्घायु होने की कामना की। बधाई देने वालों में पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि पूर्वी अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह,आचार्य पंडित देवेन्द्र तिवारी,श्री राम सिंह,चिमनी व्यवसायी युगुल किशोर सिंह, डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक मदन श्रीवास्तव, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह, जदयू नेत्री सविता सिंह,शिक्षक विनय सिंह उर्फ टिंकू, राकेश सिंह, शिवजी सुमन, रविन्द्र सिंह रवि, कांग्रेस नेता शैलेश सिंह,बंगरा मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह, प्रोफेसर रोहित कश्यप, धर्मेंद्र सिंह बिजली समेत अन्य शामिल रहें। भारत विकास परिषद् छपरा ने सारण सपूत अलंकरण समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा आप जैसे विद्वान लेखक और साहित्यकार को सारण सपूत के रूप में अलंकृत करने का सुअवसर प्राप्त हुआ, इसके लिए संस्था गौरवान्वित हैं आपके द्वारा लिखित दर्जनों पुस्तकें आपकी रचनाधर्मिता के प्रत्यक्ष प्रमाण है।आपकी रचनाओं में महाबोधी एक महाकाव्य है तो स्वामी विवेकानंद एक प्रबन्ध काव्य हैं।हरि अर्जुन के बात गीता का भोजपुरी काव्यानुवाद हैं।मुखर मौन और भरा शुन्य आपकी कविताओं के संग्रह हैं।आप लंबें समय तक आधुनिकता के चकाचौंध में जीवन गुजारने के बाद अपने जीवन की सौवी वर्षगांठ मनाने के लिए स्वदेश लौट आए हैं। सारण सपूत अलंकरण से सम्मानित होने पर प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी लेखनी इसी तरह चलती रहें, आप स्वस्थ रहें। इसी शुभकामना के साथ आप का सम्मान करते हुए आपके यशस्वी होने की कामना करते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा