राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। चैती छठ साम्प्रादायिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया है कि जिला में चैती छठ का पर्व उत्साह और अत्यंत श्रद्धाभाव से मनाया जाता है। इस वर्ष चैती छठ पर्व में दिनांक 05.04.2022 को नहाय खाय, 06.04.2022 को खरना, 07.04.2022 की संध्या में प्रथम अध्य और 08.04.2022 को दूसरे प्रातः काल श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न तालाबों और पवित्र नदियों के किनारे एकत्रित हो उदयमान भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर उन्हें अध्य दिया जाता है।
चैती छठ के दौरान छठ घाटों पर किसी भी परिस्थिति में निजी नावों का नहीं होगा परिचालन, घाटों पर होगी पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति
इस अवसर पर काफी संख्या में लोग नदी में प्रचार-प्रसार करने मनोरंजन के उद्देश्य से नाव पर चलते हैं और आतिशबाजी करते हैं। इस अवसर पर प्रायः ऐसा देखा जाता है नाविकों के द्वारा अधिक फायदा के उद्देश्य से नाव की क्षमता से अधिक लोगों को बैठाने के कारण नाव अनियंत्रित होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस दौरान छठ व्रतियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर विधि व्यवस्था संधारण में भी कठिनाई होती है तथा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस संबंध में जारी आदेष में निदेषित किया गया है कि अंचलाधिकारी यह सुनिष्चित करेंगे कि दिनांक 05.04.2022 से दिनांक 08.04.2022 के मध्याहन तक किसी भी परिस्थिति में निजी नावों का परिचालन नहीं हो। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत सारण जिला अपने अपने क्षेत्र में अवस्थित छठ घाटो की समय पूर्व साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर छठ व्रतियों द्वारा अर्ध्य देने के स्थान को चिन्हित कर पर्याप्त संख्या में पालीवार दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेगें। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अर्घ्य दिए जाने वाले स्थलों पर दिनांक 07.04.2022 को 10.00 बजे पूर्वाहन में अपना स्थान ग्रहण कर लेगें एवं दिनांक 08.04.2022 के मध्याहन तक प्रतिनियुक्त रहेगें। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत सुनिश्चित करेगें कि रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का इस्तेमाल नहीं हो।
छठ घाटों की किजाएगी बैरिकेडिंग, सुरक्षित जल स्तर तक रस्सी का रहेगा घेरा
प्रतिनियुक्त पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी अर्ध्य दिए जाने वाले स्थलों पर लगातार भ्रमणशील रहकर विधि- व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करेगें तथा यह सुनिश्चित करेगें कि घाट पर जहाँ व्रतियों द्वारा पूजा की जाती है उसके आस- पास आतिशबाजी नहीं हो। इस बारे में पूजा के आयोजकों को समय पूर्व भली-भांति अवगत करा दिया जाय। नदियों, पोखर, तालाब में कहीं- कहीं गहराई अधिक होने के कारण दुर्घटना की संभावना होती है। अतएव संबंधित अंचल अधिकारी समय पूर्व ऐसे खतरनाक स्थलों को चिन्हित करते हुए आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग करवा कर बल्ले को रंगवाते हुए उस पर लाल झण्डी लगा देगें। साथ ही सुरक्षित जल स्तर तक रस्सी का घेरा बना दिया जाय ताकि छठ व्रती या उनके परिजन निर्धारित घेरे से आगे नहीं जाने पायें। वहां प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी सुरक्षित क्षेत्र में ही अर्ध्य देने की सूचना लाउड स्पीकर के माध्यम से देते रहेगें। कटाव के कारण खतरनाक घाटो को पूर्व से ही चिन्हित कर लिया जाय और उन पर जाने का मार्ग निषिद्ध कर दिया जाय ताकि कोई दुर्घटना नहीं होने पाये।
छठ घाटों पर एम्बुलेन्स, चिकित्सक दल और पारामेडिकल स्टाफ रहेंगे तैनात
असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सारण सभी अनुमण्डल पदाधिकारीगण से समन्वय स्थापित कर महत्वपूर्ण छठ घाटों पर एम्बुलेन्स, चिकित्सक दल और पारामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। वे यह भी सुनिश्चित करेगें कि रोस्टर के अनुसार चिकित्सक एवं पारामेडिकल स्टाफ सदर अस्पताल सहित प्रखंड ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्र उपकेन्द्र पर अवश्य उपस्थित रहें।
किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए सोनपुर, मढ़ौरा के साथ ही सदर अनुमंडल कार्यालय में स्थापित हुआ नियंत्रण कक्ष
इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटा कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है। अनुमण्डल पदाधिकारी सोनपुर एवं मढ़ौरा अपने- अपने अनुमण्डल कार्यालय में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित कर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारीध् बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष कक्ष के वरीय प्रभार में डॉ० गगन, अपर समाहर्ता, सारण- 9473191268 और सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण- 8544428112 रहेंगे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन