राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। सारण में विधान परिषद के एक सीटों के लिए आज स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन का चुनाव प्रशासन की देख- रेख में सम्पन्न हो गया। आपको बताते चले की 8- सारण स्थानीय निकाय सीट से कुल आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है। जहों शाम 4 बजते ही इनके भाग्य का फैसला मत पेटी में बंद हो गया। वहीं अगामी 7 अप्रैल को इनके भाग्य का फैसला यानी काउंटिंग सारण आयुक्त कार्यालय में होगा। सारण MLC चुनाव में नगरा प्रखंड मुख्यालय पर मतदान केन्द्र बनाए थें। जहां प्रखण्ड के कुल 176 मतदाता में से मात्र एक मतदाता को छोड़ कुल 175 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद कर दिया। आपको बताते चले की प्रखण्ड में शाम 4 बजे तक करीब 99.4 प्रतिशत वोटिंग के साथ मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें कुल 175 मतदाता में से 79 पुरूष के साथ 96 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रखण्ड से मात्र एक ही अफौर पंचायत के मुखिया रिना राय ही शेष रह गई जो अपने मत नहीं दे सकी क्योंकि वो किसी जरूरी कार्य के लिए बनारस में थीं।
नगरा के मतदान केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था रहा चाक चौबंद, समय समय पर होती रही पदाधिकारियो की पेट्रोलिंग
8- सारण MLC चुनाव में प्रखंड मुख्यालय पर मतदान के दौरान प्रशासन काफी चुस्त दुस्त देखी गई। प्रखण्ड गेट पर ही मढ़ौरा के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के गाइडलाइंस के अनुसार किसी भी मतदाताओं को बीना पहचान या मतदान से संबंधित कागजात दिखाये किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं रही तो वहीं मतदान केन्द्र के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति प्रशासन नहीं दे रहीं थी। चुनाव को लेकर जिले के वरीय अधिकारी अलर्ट मोड में रहें। जहां सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रखण्ड का औचक निरीक्षण चुनाव कार्य में लगे कर्मियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। वहीं प्रखण्ड मुख्यालय वाली सड़क मार्ग में लोगों की अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने के लिए माइकिंग कर लोगों को समझाते देखे गये। सदर अनुमंडल पदाधिकारी से मतदान केन्द्र के की परिधी में दो प्रत्यार्शियों का बना सहयोग कैंप को अपने पुलिस बल के द्वारा हटाया गया। जिनमें राष्ट्रीय जनता दल से समर्थित उम्मिदवार सुधांशु रंजन तो वहीं दूसर निर्दलीय उम्मिदवार ई0 सच्चिदानंद राय का कैंप को खाली कराया गया। पुलिस ने सहयोग कैंप से प्रत्यार्शियों का मतपत्र का नमुना भी जप्त कर नगरा ओपी को सौंप दी। वहीं दोपहर में जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी 8 सारण स्थानीय प्राधिकारी राजेश मीणा के साथ सारण पुलिस अधिक्षक संतोष कुमार ने नगरा प्रखण्ड मुख्यालय पर चल रहे मतदान केन्द्र का दौरा कर चुनाव कार्य में लगे कर्मियों के साथ पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन