- सारण के 8 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला मतपेटियों में हुआ बंद, 7 अप्रैल को होगी काउंटिग
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार में विधान परिषद के 24 सीटों के लिए आज स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन का चुनाव सम्पन्न हो गया। जिसमें 8-सारण स्थानीय निकाय सीट से कुल आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है। वहीं इनके भाग्य का फैसला मत पेटी में बंद होने के साथ ही अगामी 7 अप्रैल को इनके भाग्य का फैसला होगा। बात करें सारण क्षेत्र के MLC चुनाव की तो आज सारण के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर कुल 20 मतदान केन्द्र बनाए थें। जहां 5450 मतदाता अपने मतदान द्वारा आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तय करेंगे। आपको बताते चले की 8- सारण स्थानीय निकाय सीट से कुल आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है। जहों शाम 4 बजते ही इनके भाग्य का फैसला मत पेटी में बंद हो गया। वहीं अगामी 7 अप्रैल को इनके भाग्य का फैसला यानी काउंटिंग सारण आयुक्त कार्यालय में होगा। सारण MLC चुनाव में नगरा प्रखंड मुख्यालय पर मतदान केन्द्र बनाए थें।
सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था रहा चाक चौबंद, समय समय पर होती रही पदाधिकारियो की पेट्रोलिंग
8- सारण MLC चुनाव में प्रखंड मुख्यालय पर मतदान के दौरान प्रशासन काफी चुस्त दुस्त देखी गई। प्रखण्ड गेट पर ही मढ़ौरा, सोनपुर तथा सदर अनुमंडल के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मिले गाइडलाइंस के अनुसार किसी भी मतदाताओं को बीना पहचान या मतदान से संबंधित कागजात दिखाये किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं रही तो वहीं मतदान केन्द्र के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति प्रशासन नहीं दे रहीं थी। चुनाव को लेकर जिले के वरीय अधिकारी अलर्ट मोड में रहें। जहां सदर अनुमंडल पदाधिकारी जिले के कई मदतादन केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर चुनाव कार्य में लगे कर्मियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। वहीं प्रखण्ड मुख्यालय वाली सड़क मार्ग में लोगों की अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने के लिए माइकिंग कर लोगों को समझाते देखे गये। वहीं दोपहर में जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी 8 सारण स्थानीय प्राधिकारी राजेश मीणा के साथ सारण पुलिस अधिक्षक संतोष कुमार ने नगरा, इसुआपुर, मशरक प्रखण्ड मुख्यालयों पर चल रहे मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर मतदान कार्यों का जायजा लेने के साथ चुनाव कार्य में लगे कर्मियों के साथ पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि विधान परिषद चुनाव के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी बूथों पर वीडियो रिकॉर्डिंग व लाइव वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन