राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (प्रो एके सिंह सेंगर)। विधान परिषद के सारण स्थानीय निकाय सीट से कुल आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसके लिए सोमवार को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर कुल 20 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जहां 5450 मतदाता अपने मतदान द्वारा आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तय करेंगे। इसको लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी राजेश मीणा ने कहा है कि किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर कोविड गाइडलाइन का अनुपालन हर हाल में कराया जाए। जिलाधिकारी ने छपरा सदर, सोनपुर व मढ़ौरा के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को भी गाइडलाइंस जारी किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर अधिकारी अलर्ट मोड में रहें। किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिये। उन्होंने बताया कि विधान परिषद चुनाव के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी बूथों पर वीडियो रिकॉर्डिंग व लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। जिला बल को भी तैनात किया है। माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं।उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे बूथ पर उपलब्ध कराए गए बैंगनी स्केच से ही अपने वरीयता का वोट डालें। बाहरी कलम, पेन या पेंसिल से डाले गए वोट रिजेक्ट कर दिए जाएंगे।
ऐसे करें मतदान:
प्रत्याशियों के एक से अधिक रहने पर अंक-1 सिर्फ एक ही प्रत्याशी के सामने लिखा जायेगा। शेष उम्मीदवारों को अंक 2, 3, 4 आदि के रूप में प्राथमिकता के आधार पर मतदान करना होगा। बैलेट पेपर पर हस्ताक्षर या नाम या कोई शब्द नहीं लिखा जायेगा। साथ ही इस पर अंगूठे का निशान भी नहीं लगाया जाना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा के द्वारा बताया गया है कि बिहार विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के अवसर पर 08 – सारण वहीं सारण जिले में कुल 20 प्रखंडों में 20 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 8 प्रत्याशियों के लिए कुल 5451 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। यह मतदान आगामी 4 अप्रैल को होगा। जिसकी मतगणना 7 अप्रैल को होगी। इसको लेकर सारण प्राधिकार एमएलसी सीट के लिए चुनाव मैदान में कुल 8 प्रत्याशी अपने पक्ष में पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य मतदाताओं को गोलबंद करने में जुट गए हैं।
यह हैं प्रत्याशी:
जिसमें राजद समर्थित प्रत्याशी सुधांशु रंजन, भाजपा समर्थित धर्मेंद्र कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर सच्चिदानंद राय, कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत कुमार सिंह, वीआईपी के बालमुकुंद चौहान के अलावा मैनेजर सिंह – निर्दलीय, लालू प्रसाद यादव – निर्दलीय, संजय कुमार सिंह – निर्दलीय शामिल हैं। बिहार विधान परिषद चुनाव से संबंधित सभी कार्य ससमय पूरा करने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बिहार विधान परिषद् के 08- सारण स्थानीय प्राधिकारी के द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के निमित्त संपन्न कराने हेत सारण सीट के सभी प्रत्याशियों और समर्थकों के द्वारा रविवार की रात भर जिले भर में अपना व्यक्तिगत जनसंपर्क मतदाताओं से करके अपने पक्ष में गोलबंद गया है। अब देखना यह है कि चुनाव और मतगणना के बाद सारण एमएलसी सीट से जीत का सेहरा किस प्रत्याशी के सिर पर सज पाता है?


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा