- रसूलपुर पंचायत में पीएम आवास योजना में रिश्वत नहीं लूट का मामलाः बीडीओ
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड के रसूलपुर पंचायत में तथाकथित एक पीएम आवास योजना के लाभुक से रूपये लेने का मामला सोशल मीडिया में आने के संबंध में बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर ने कहा है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। परंतु यह मामला पूरी तरह पलिस प्रशासन का है। मामले में रुपये जोर जबर्दस्तती से लेने की बात कही जा रही है, जो साबित होता है रिश्वत का मामला नहीं है। शिकायतकर्ता को भी थाने में एफआईआर करने को सलाह दी गई है। उधर रसूलपुर मुखिया रीता देवी के आवास पर एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों व वायरल ऑडियो- विडियो के माध्यम से पता चला कि पंचायत की एक महिला लाभुक से 20 हजार रुपये ले लिये गये हैं। इसको संज्ञान में लेते हुए पंचायत के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों और कुछ गणमान्य लोगों को मिलाकर फैक्ट फाईंडिंग कमेटी का गठन कर लिया गया है। जिसमें उप मुखिया मनोज सोनी और वार्ड सदस्यों को शामिल किया गया है।कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई के लिए ऊपर के अधिकारियों को लिखा जाएगा। मुखिया रीता देवी ने बताया कि उन्हें और उनके पंचायत को बदनाम करने के उद्देश्य से इस तरह की साजिश रची गई है, जो जांच के बाद पता चल जायेगा। सनद रहे कि पंचायत की एक गरीब महिला को पीएम आवास योजना की पहली किश्त के रुप में मिले 40 हजार रुपये में से 20 हजार रुपये ले लिये गये। इसकी शिकायत डीएम और बीडीओ से पीड़ित महिला गीता देवी द्वारा की गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा