संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। वासंतिक नवरात्र के तीसरे दिन सोमवार को श्रद्धालु भक्तों द्वारा श्रद्धा- भक्ति के साथ माता के तीसरे स्वरूप माँ चन्द्रघण्टा की पूजा- आराधना की गई। इस दौरान मुख्य बाजार स्थित गढ़देवी मंदिर परिसर में प्रातःकाल की आरती और पूजन में भाग लेने के लिये काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तो की भीड़ जुट रही है। नवरात्र पूजा में पधारे आचार्यों द्वारा अनवरत दुर्गा सप्तसती की सस्वर और संपुट मंत्र पाठ की जा रही है। आचार्य चंद्रभूषण पाण्डेय बताया कि इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा से सुख-संपदा मिलती है और जीवन आनंदित होता है। मान्यता है कि माता रानी का चंद्रघंटा स्वरूप भक्तों को निर्भय और सौम्य बनाता है और जिन लोगों का चंद्रमा कमजोर होता है। उन्हें मां चंद्रघंटा की पूजा अवश्य करनी चाहिए। माता चंद्रघंटा अपने सच्चे भक्तों को इस लोक और परलोक में कल्याण प्रदान करती है और भगवती अपने दोनों हाथो से साधकों को लम्बी आयु, सुख सम्पदा और रोगों से मुक्त होने का वरदान देती है। पूजा समिति के सभी सदस्य माता के दर्शन को, आने वाले भक्तो को किसी प्रकार की परेशानी न, हो को ध्यान में रख पूरी मुस्तैदी के साथ पूजा स्थल पर सक्रीय है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा