संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर में एमएलसी का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त दिखी।नियमों को ध्यान में रखते हुए एकाएक मतदाताओं की गहरे जांच पड़ताल के बाद ही मतदान कक्ष में जाने की अनुमति दी गयी। मोबाइल, पेन आदि गैर जरूरी व वर्जित वस्तुओं के ले जाने पर पूर्णतः पाबन्दी रही। सीओ स्वामीनाथ राम तथा थानाध्यक्ष अमितेश पुलिस बल के साथ पूरे दिन बिधि व्यवस्था बनाये रखने में लगे रहे। मतदान अपने नियत समय पर शुरू हो गया। शुरुवाती दौर में मतदाताओं की उपस्थिति का अनुपात थोड़ा कम रहा। लेकिन ग्यारह बजते ही मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली। दोपहर तक 40 प्रतिशत मतदान हुए थें। जानकारी हो कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने अपना प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह को बनाया है। जबकि राजद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन बनाये गए हैं। भाजपा से टिकट कटने के बाद ई. सच्चितानन्द राय चुनाव मैदान में निर्दलीय उतरे थे। बताया जाता है कि तीनों प्रत्याशियों की टक्कड़ ने चुनाव को त्रिकोणात्मक बना दिया है। सोमवार को इन प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में बन्द हो गया है। सात अप्रैल को चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद ही जीत हार का फैसला हो पायेगा। वैसे राजनीतिक पंडितों ने अभी से ही जीत हार की समीकरण निकालने में जूट गए है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन