नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। एस एच 104 तरैया- अमनौर मुख्य पथ के बीच नारायणपुर पंजाब नेशनल बैंक के निकट सोमबार को मैजिक एस्कार्पियो में हुई जबरदस्त आमने सामने की टक्कर,जिससे दोनों गाड़ी पर सवार आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए।लोगो की रोने चित्कारने की आवाज सुन आस पास के लोग बीच बचाव को दौरे,सभी सवार लोग खून से लतफत हो गए थे। आनन फानन में ग्रामीण घायलों को निकालकर अस्पताल पहुँचाया,सभी घायलों का उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई।घायलों में एस्कार्पियो सवार आर्यन कुमार 13 वर्ष,इनके पिता अजय अहमद 35 वर्ष,इसाद मोहमद,60 वर्ष,चालक हैदर अल्ली अंसारी45 वर्ष बताए जाते है सभी सिवान जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी गांव निवासी बताये जाते है,ये पटना फ्लाइट पकड़ने के लिए पिता पुत्र के साथ एस्कार्पियो से जा रहे है चार बजे इनका फ्लाइट था,वही मैजिक पर सवार युवक भेल्दी थाना क्षेत्र के समस्तपुरा गांव के शिवजी साह के पुत्र गगन कुमार 23 वर्ष वही शंकर साह के पुत्र सुनील कुमार 19 वर्ष बताये जाते है।दोनों घायल चचेरा भाई है फुआ को बुलाने के लिए घर से केरवा फेनहारा गांव जा रहे थे।घटना को सुन मढौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार व डीएसपी इंद्रजीत बैठा पहुँच घायलों की सुधि लिया,डॉक्टर से मिलकर बेहतर उपचार की बात कही।डॉक्टर ने सभी को प्राथमिक उपचार करने के बाद दैनीय स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहा छपरा जाने के दौरान इसाद मोहमद 60 वर्ष की मौत हो गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा