इसुआपुर मुड़वा गांव के खेत में मिला युवक का शव, मृतक की गर्दन और बाह पर है धारदार हथियार के जख्म का निशान
इसुआपुर(सारण)। इसुआपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुड़वा बाजार के समीप खेत में एक 22 वर्षीय युवक की लाश मिली है। मृतक की पहचान गांव के जगजीवन राम के पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की माने तो शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या कर फेंक दिया गया है। मृतक के गर्दन व हाथ-पैर में तेज धाधारदा हथियार से वार के निशान मौजूद है। शव के पास इकट्ठा भीड़ की माने तो लड़के की हत्या बीते रात की गई है और हत्या कर लड़के की लाश सुनसान जगह पर फेंक दिया गया है। खेत में पड़े लड़के की शव को तब देखा गया जब लोग सुबह-सुबह शौच करने के लिए खेत के तरफ जा रहे थे और देखतें ही देखतें खेत में शव मिलने की खबर तेजी से पूरे गांव-बाजार में फैल गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। परिजनों को घटना की सूचना मिलने पर कोहराम मचा हुआ है सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द