अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। भाजपा का 42 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन सांसद आवास पर धूमधाम से किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने युवा नेता व सांसद पुत्र प्रमोद सिग्रीवाल के नेतृत्व में पार्टी का झंडोत्तोलन किया। मौके पर बोलते हुए युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में निरंतर सेवा भाव से राष्ट्र कल्याण की ओर अग्रसर है। भाजपा की 42 वर्षों की यात्रा राष्ट्र सेवा, राष्ट्र उत्थान व राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की यात्रा रही है। उन्होंने बताया कि 2014 से नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा 7 दशकों से देश के करोड़ों गरीबों, किसानों, वंचितों और महिलाओं की आकांक्षाओं की पूर्ति का साधन बनी है। 2014 से पहले गरीबों के लिए दो वक्त की रोटी भी एक बड़ा संघर्ष था। नरेंद्र मोदी जी के पीएम बनने के बाद भाजपा सरकार ने गरीबों को घर घर बिजली, शौचालय, बैंक के अकाउंट व स्वास्थ्य बीमा देने के साथ- साथ मुफ्त राशन देकर सबको एक सुरक्षित और सम्मानित जीवन देने का काम किया है। सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर के बधाइयां दी। मौके पर अनिल सिंह, मनोज पांडेय, मदन सिंह, विनोद मिश्र, शिबू कुमार, रवि कुमार, विजय सिंह, विशाल सिंह विकास सिंह सहित कई अन्य भी थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा