पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को सामाजिक न्याय पखवाड़े की शुरुआत की। जो 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगा।इस दौरान मशरक दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने हनुमानगंज गांव में सारण भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राम दयाल शर्मा की मौजूदगी में प्रधानमंत्री आवास योजना लाभुकों के दरवाजे पहुंच पौंधा सौंपा और लाभुकों से सरकार से मिलें योजनाओं की जानकारी ली। मौके पर सारण भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राम दयाल शर्मा ने बताया कि सामाजिक न्याय पखवाड़े के 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक भाजपा कार्यकर्ता गरीबों, वंचितों, दलितों, शोषितों, पिछड़ों व समाज के निचले पायदान पर बैठे व्यक्तियों तक पहुंचेंगे। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का मानना है कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से निरंतर सम्पर्क कायम रखा जाए। आजादी का अमृत काल होने के चलते भाजपा सामाजिक न्याय पखवाड़े को यादगार बनाने में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा