अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुक्रवार को संपन्न हो गया। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों देवरिया, हसुलाही, कोपा, बनकटा, सम्होता, बगही, चतरा, बसडीला, पतिला, कुमना, अनवल साधपुर, पियानो, भटकेसरी, गम्हरिया, मंगोलापुर मठिया, संवरी, रामनगर चौखरा, मझवलिया, रेवाड़ी, जलालपुर, विष्णुपुरा, मिश्रवालिया गांवों मे छठ को ले विशेष तैयारियां की गई थी। तालाबों के किनारे, खेत खलिहानो मे बने छठ घाटो को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। शुक्रवार की सुबह छठ व्रतियों ने गाय के दूध से बनाए गए ठेकुआ तथा मौसमी फलों को कलसूप मे रखकर गायत्री मंत्र तथा ऊं एहि सूर्य !सहस्त्रांशो तेजो राशे जगत्पते अनुकम्प्य मां भक्त्या गृहाणार्घ्य दिवाकर अर्घ्य दिया तथा भगवान भास्कर से मंगल कामना की। इसके पहले गुरुवार की संध्या हजारों छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया तथा रात्रि में कोसी भरने के बाद रात्रि जागरण करते हुए छठी मैया के पारंपरिक गीतों का मंगल गायन किया। लाउडस्पीकरो पर बज रहे छठी मैया के कर्णप्रिय और भक्ति गीत “केलवा जे फरेला घवद से ‘सहित कई चर्चित गीत के बजने से पूरा माहौल छठमय बन गया था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी