राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (छपरा)। छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर स्टेशन डायरेक्टर एस डी ख़ान ने योगदान किया है। जो लखनऊ मण्डल गोरखपुर से स्थानांतरित होकर आये हैं। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ का एक शिष्टमंडल मण्डल अध्यक्ष डॉ0 ए एच अंसारी के नेतृत्व में नव पदस्थापित स्टेशन डायरेक्टर से शिष्टाचार भेंट किया और छपरा स्टेशन सारण की इंक़लाबी ज़मीन पर गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया साथ ही मण्डल अध्यक्ष सह शाइर डॉ0 ऐनुल बरौलवी ने अपना शे’री मज्मूआ “सदा- ए- नव” भी उनको भेंट किया। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का परिचय कराने के बाद मण्डल अध्यक्ष डॉ0 अंसारी ने नये स्टेशन डायरेक्टर का भी परिचय प्राप्त किया।
मण्डल अध्यक्ष डॉ0 अंसारी ने रेल कर्मचारियों की कुछ स्थानीय समस्याओं की ओर स्टेशन डायरेक्टर का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आप रेल कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिए सहायक सिद्ध होंगे और कर्मचारी हित का ख़्याल रखेंगे। मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ छपरा में जो वाराणसी मण्डल का मुख्य स्टेशन है, आपका ख़ैर मक़्दम करता है, आपका स्वागत करता है। केन्द्रीय सहायक मंत्री एस आर सहाय ने नये स्टेशन डायरेक्टर का स्वागत किया और परिचालन विभाग के रनिंग कर्मचारियों की समस्याएँ बताते हुए कहा कि आपसे हम इसके समाधान की उम्मीद करते हैं। स्टेशन डायरेक्टर से शिष्टाचार भेंट करने वालों में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केन्द्रीय सहायक मंत्री एस आर सहाय, मण्डल संगठन मंत्री ललन कुमार शर्मा, छपरा शाखा के अध्यक्ष रवि भूषण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अमिताभ गौतम, कोषाध्यक्ष प्रेम नाथ सिंह, जीबीआई रामानंद शर्मा, छपरा शाखा के सदस्यों में संजीव कुमार दूबे, संजीव कुमार, जय प्रकाश, संजय बैठा, सुनील कुमार साह आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा