राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गोरखपुर-सियालदह -गोरखपुर एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा। 03131 सियालदह-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी अप्रैल में 17 एवं 24 मई में 01, 08, 15, 22 एवं 29, जून में 05, 12, 19 एवं 26 को चलायी जाएगी। जो सियालदह से 23:55 बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन वर्धमान से 01:37 बजे, दुर्गापुर से 02:28 बजे, आसनसोल से 03:20 बजे, चितरंजन से 03:47 बजे, मधुपुर 04:50 बजे, जसीडीह से 05:30 बजे, झाझा से 06:35 बजे, क्यूल से 07:18 बजे, बरौनी से 08:50 बजे, शाहपुर पटौरी से 09:42, हाजीपुर से 10:45 बजे, छपरा से 12:10/12:15 बजे, सीवान से 13:15/13:20 बजे, भटनी से 13:40/13:42 बजे छुटकर 17:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
03132 गोरखपुर-सियालदह ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी अप्रैल में 18 एवं 25 को, मई में 02, 09, 16, 23 एवं 30 को तथा जून में 06, 13, 20 एवं 27 को चलाई जाएगी। जो गोरखपुर से 19:05 बजे प्रस्थान कर भटनी से 20:10/20:15 बजे, सीवान 21:10/21:15 बजे, छपरा से 22:45/22:50 बजे। दूसरे दिन हाजीपुर से 00:20 बजे, शाहपुर पटोरी से 01:07 बजे, बरौनी 02:20 बजे, क्यूल से 03:42 बजे, झाझा से 05:05 बजे, जसीडीह से 05:49 बजे, मधुपुर से 06:16 बजे, चितरंजन से 07:11 बजे, आसनसोल से 08:37 बजे, दुर्गापुर से 09:10 बजे, वर्धमान से 10:45 बजे छुटकर 13:15 बजे सियालदह पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, स्लीपर श्रेणी के 10, एसएलआरडी के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे। इसकी जानकारी अशोक कुमार, जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी ने एक प्रेस नोट जारी कर दी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी