राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। दिनांक : 04.04.22 को तरैया थानान्तर्गत गश्ती दल द्वारा केनरा बैंक, उसरी की जॉच करने जाने के क्रम में चोरवा बर के निकट सड़क किनारे तीन युवक एक मोटरसाईकिल लगा कर खड़े थे, जसै ही उनकी नजर पुलिस गाड़ी पर पड़ी तो वे तीनों मोटरसाईकिल पर बैठकर भागने लगे, जिनको थाना गश्ती दल द्वारा पीछा कर तरैया थानान्तर्गत शीतलपुर बाजार के निकट पकडा गया। तलासी के क्रम में उक्त युवको के पास से 02 लोडेड देशी कट्टा, 04 मोबाईल जप्त किया गया एवं 01 चोरी की मोटरसाईकिल को बरामद कर अभियुक्त 1. उज्जवल कुमार पिता राज कुमार गिरी, सा० खजौली, थाना डेरनी, 2. अनिल कुमार, पिता- स्व० मुन्ना राय, सा० दरियापुर, थाना- दरियापुर 3. राजेश कुमार साह, पिता- भवसागर साह, सा० परसा मथुरा, थाना- परसा सभी जिला सारण को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि ये तीनों सी० एस० पी० संचलाक से कैश लूटने के उद्देश्य से वहाँ खड़े थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध तरैया थानान्तर्गत कांड सं०-104/ 22 , दिनांक 04.04.22 , धारा -414 भा० द० वि० एवं 25 ( 1- बी ) ए/ 26/ 35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफतार अभियुक्तों का नाम एवं पता :
- उज्जवल कुमार, पिता- राज कुमार गिरी, सा० खजौली थाना- डेरनी , जिला- सारण।
- अनिल कुमार, पिता- स्व० मुन्ना राय, सा० थाना- दरियापुर जिला – सारण।
- राजेश कुमार साह, पिता- भवसागर साह, सा० परसा मथुरा , थाना- परसा , जिला – सारण।
अभियुक्त उज्जवल कुमार का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहासः
- परसा थाना कांड सं०- 19/ 22, धारा – 392 भा०द०वि०
- परसा थाना कांड सं०- 41/ 22, धारा- 399/ 402 भा० द० वि० एवं 25 (1- बी) ए/ 26/ 35 आर्म्स एक्ट
अभियुक्त अनिल कुमार एवं राजेश कुमार का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहासः
- मढौरा थाना कांड सं०-123/ 22 धारा – 392 भा० द० वि०
- मशरख थाना कांड सं०-82/ 22 धारा – 379 भा० द० वि०
- दरियापुर थाना कांड सं०-26/22 , धारा – 392 भा०द० वि०
- डेरनी थाना कांड सं०-75/ 22 धारा – 379 भा० द०वि०
बरामद / जप्त वस्तुओं की विवरणी :
- लोडेड देशी कट्टा : 02
- मोबाईलः 04
- चोरी की मोटरसाईकिल : – 01


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी