संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। आज के बच्चें कल के लिये देश के भविष्य है।ऐसे में जब तक समाज का एक-एक बच्चा शिक्षित नही होगा।तबतक देश प्रदेश के विकास की कल्पना बेमानी होगी।ऐसे में तमाम अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों को शिक्षित बनाने में कोई कोर कसर न छोड़े।उक्त बातें एमएलसी बीरेन्द्र नारायण यादव ने शनिवार को प्रखंड के सेंट्रल पब्लिक स्कूल कल्याणपुर के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि अभिभावकों, शिक्षविदों एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।मौके पर उपस्थित जदयू के वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह ने कहा कि वर्तमान समय मे अघ्यनरत छात्र-छात्राओ के कंधे पर ही आगे चलकर विकास की जिम्मेवारी होगी।अतः सभी बच्चों का शिक्षित होना अनिवार्य है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर बच्चें शिक्षित होंगे,तो समाज शिक्षित होगा। जब समाज शिक्षित होगा तभी देश शिक्षित होगा। ऐसे में उपस्थित लोगो से बच्चो के शिक्षा पर विशेष ध्यान देने एवं किसी तरह की कोताही नही बरतने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव,जिलापार्षद रुचि प्रिया,जदयू नेता कामेश्वर सिंह, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दिलीप राय एवं चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा आगत अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एवं वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा मंच से सम्मानित किया गया। मंच संचालन विद्यालय के निदेशक विकास कुमार सिंह ने किया।जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रबंधक गौरव कुमार ने किया।मौके पर समाजसेवी मनोरंजन ठाकुर, अजित सिंह, उमाशंकर जी सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा