पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के महावीर चौक बस स्टैंड अवस्थित महावीर मंदिर परिसर में शनिवार को रामनवमी के अवसर पर 24 घंटे के अखंड अष्टयाम को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी।इस कलशयात्रा में सैकड़ों पीला वस्त्र धारी सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया। विश्व कल्याणार्थ आयोजित इस अखंड अष्टयाम को लेकर निकली कलशयात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त जनों ने महावीर मंदिर स्थान से कलश माथे पर उठा कर यात्रा प्रारंभ किया जो यदु मोड़, थाना रोड़, तख्त टोला घोघाड़ी नदी के सतीवारतीर घाट पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद जल बोझी कर स्टेशन रोड होकर महावीर मंदिर परिसर पहुंची। कलशयात्रा पुरोहित नागेन्द्र तिवारी की अगुवाई में यजमान उपेन्द्र सिंह और धर्म पत्नी बिंदु देवी ने सबसे आगे कलश लेकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए चल रहे थें। कलशयात्रा में बैड बाजा और राम नाम की जयकार से माहौल भक्तिमय हो गया था।जलभरी के तत्पश्चात महावीर मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड अष्टयाम मंत्रोचारण से शुरू कराया गया। कलशयात्रा में दुर्गेश कुमार गुप्ता, नंदन बाबा, अतुल पांडेय, डॉ पी के परमार, राजकुमार प्रसाद, विजय सिंह, कृष्णा सिंह, अशोक सिंह, अनिल सिंह, लालबहादुर सिंह, रौशन कुमार उर्फ मुखिया समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन