- घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं खुन लगा गमछे के साथ हत्या कारित करने वाले दोनों अभियुक्त हुऐ गिरफ्तार
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। 8 अप्रैल को दाउदपुर थानान्तर्गत मदनसाठ के चंवर इलाके में चिमनी भट्ठा के गढ्ढे में एक शव पड़ा हुआ पाया गया जिसकी पहचान मृतक आयूष कुमार, उम्र लगभग 16 वर्ष, पे0 भूषण सिंह, सा0 समहौता कोपा, थाना- कोपा जिला सारण के रूप में की गई। पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष दाउदपुर थाना द्वारा तकनीकि साक्ष्य एवं मानव आसूचना संकलन के आधार पर 1. सन्नी कुमार, पे0 मुकेश सिंह , सा0 समहौता कोपा, थाना कोपा 2. अमित कुमार महतो, पे0 तारेकश्वर महतो, सा0 बगोईआ, थाना- दाउदपुर दोनो जिला सारण को हिरासत में लिया गया और सघन पूछ- ताछ की गई। पूछ ताछ के क्रम अभियुक्तों द्वारा हत्या कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई एवं बताया गया कि आयूष कुमार के द्वारा कर्ज लिए गए 7000/ रूपया वापस नहीं करने के विवाद को लेकर अभियुक्तों के द्वारा आयूष कुमार को उनकी हत्या करने की साजिशन 7 अप्रैल को उनके घर से बुलाकर ले जाया गया था एवं मदनसाठ के चंवर में सुनसान पाकर चाकू से वार कर इनकी हत्या कर दी गई थी एवं शव को चंवर में फेक दिया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही के आधार पर हत्या कांड में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं खुन लगा गमछा बरामद किया गया। इस संबंध में दाउदपुर थाना कांड सं0-107/ 22, 8 अप्रैल, धाराक -302/ 201/ 34 भा0 द0 वि0 दर्ज कर दोनो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :
- सन्नी कुमार, पिता- मुकेश सिंह, सा0 समहौता कोपा, थाना- कोपा, जिला- सारण
- अमित कुमार महतो, पिता- तारकेश्वर महतो, सा0 बगोईया, थाना- दाउदपुर , जिला – सारण।
जप्त / बरामद वस्तुओं की विवरणी :
- घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल : 01
- खुन लगा गमछाः 01


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन