राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल के मैदान में एकमा के राजद विधायक श्रीकांत यादव के निर्देशानुसार आयोजित तीन दिवसीय शहीद जवाहर यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैंच का खिताब अपने बेहर प्रदर्शन से यूनाइटेड फुटबॉल क्लब सिवान के खिलाड़ियों ने अपने टीम के नाम कर लिया। इसके पूर्व मांझी के माकपा विधायक डॉ सत्येंद्र यादव, माकपा नेता अरुण कुमार, राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, अहमद अली नेताजी, जितेंद्र यादव, जाकिर हुसैन, श्याम बिहारी पंडित, उमाकांत यादव, कन्हैया यादव, जितेंद्र सिंह, उपेंद्र कुमार यादव, अनिल कुशल यादव, रविरंजन कुमार आदि ने संयुक्त रुप से शहीद जवाहर यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीद जवाहर यादव के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि माकपा विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त करने बाद फुटबॉल को शूट मारकर टूर्नामेंट के फाइनल मैच का शुभारंभ किया। तीन दिवसीय शहीद जवाहर यादव फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच यूनाइटेड फुटबॉल क्लब सिवान और दानापुर रेल विहार की टीमों के बीच खेला गया।
निर्धारित अवधि में दोनों टीमों के बीच खेले गए रोमांचक मैच में यूनाइटेड क्लब सिवान ने दानापुर रेल विहार को 2-0 गोल से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल के खिताब पर अपना कब्जा जमा कर लिया। सिवान टीम में खेल रहे कुछ विदेशी खिलाड़ी भी आकर्षण का केंद्र ग्राउण्ड में बने रहे। विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को कप व नकद पुरस्कार प्रदान कर मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव, राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, माकपा नेता अरुण कुमार, अवधेश यादव, कन्हैया यादव, श्रीभगवान राय, पूर्व मुखिया सकलदेव यादव, शंकर प्रसाद, जितेंद्र यादव आदि ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इस दौरान राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव द्वारा मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव को फूलमाला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में विधायक डॉ यादव ने कहा कि फुटबॉल खेल के प्रति युवाओं की दिलचस्पी ने इसकी लोकप्रियता दिखाई है। मैं भी फुटबॉल का खेलप्रेमी हूं। उन्होंने कहा कि खेलकूद से आपसी सौहार्द व भाईचारे का भाव पैदा होती है। इससे शारिरीक और मानसिक विकास होता है। वहीं खेल टीम भावना और अनुशासित जीवन जीने कला भी सिखाता है। इस अवसर पर राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, माकपा नेता अरुण कुमार, अवधेश यादव, जितेंद्र यादव, जाकिर हुसैन, डॉ बाबूजान अंसारी, डॉ केएम प्रसाद, कमेंटेटर उपेंद्र पांडेय, श्याम विहारी पंडित, अहमद अली नेताजी, आजाद प्रसाद, पूर्व नगर पार्षद जितेंद्र सिंह, नेशनल फुटबॉलर कलार्क कुमार, शिक्षक उपेंद्र कुमार यादव, कमल कुमार सिंह, दीपक कुमार, छविनाथ मांझी, पंकज प्रकाश सिंह, उमेश कुमार, संजय कुमार, अमित कुमार सिंह, संजीत कुमार अकेला रविरंजन कुमार, लखन लाल प्रसाद, सुनील सिंह, आशुतोष उपाध्याय, रवि कुमार महतो, रितेश पटेल आदि के अलावा काफी संख्या में खेलप्रेमी दर्शक मौजूद थे।




More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन