राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा/सरण (मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना)। लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पारंपरिक रीति रिवाज एवं श्रद्धा भक्ति के साथ उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य समर्पित करने के साथ संपन्न हो गया। प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के वातावरण में श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस व्रत के लिए प्रखंड के विभिन्न गांव के साथ नगर पंचायत के दिघवारा गंगा घाट, मझौआ घाट, बगही घाट, मानूपुर घाट, आमी घाट, गोराईपुर घाट, सीतलपुर घाट, इशमेला घाट के साथ के साथ स्थानीय तालाब पोखरा आदि में भी व्रतियों के द्वारा छठ पूजा करने का कार्य किया गया। जहां व्रतियों के द्वारा भगवान भास्कर की आराधना के साथ सुख शांति व सुखी जीवन की कामना के साथ अपने परिवार गांव राज्य देश व विश्व शांति हेतु प्रार्थना की गई। जिससे सभी लोगों का जीवन सुख पूर्वक चल सके। इस दौरान श्रद्धालुओं व व्रतियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए स्वयंसेवकों द्वारा घाटों की सफाई का कार्य किया गया। जिसमें दिघवारा घाट पर कार्य करने वाले स्वयंसेवकों में अरुण कुमार सिंह, मनिंद्र नाथ सिंह, अमूल्या, रोबिन, गोलू, सनी चैतन्य आदि अन्य स्वयंसेवकों ने सराहनीय सहयोग किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी