राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। लोक आस्था का पर्व चैती छठ पारंपरिक श्रद्धा व आस्था के साथ संपन्न हो गया। उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य अर्पित करने के साथ ही सूर्यपासन का महापर्व चैती छठ सम्पन्न हो गया। चार दिवसीय अनुष्ठान के चौथे दिन शुक्रवार को व्रतियों ने उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य समर्पित कर व्रत का विधिवत समापन किया। प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा एवं उल्लास के वातावरण में छठ पूजा का समापन हो गया। चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन गुरुवार को व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्ध्य अर्पित किया था। महापर्व को लेकर मांझी स्थित सरयू नदी के रामघाट समेत विभिन्न घाटो एवं गांव के धार्मिक स्थलों, पोखरा, तलाबों व जलाशयों में व्रतियों ने सूर्य देव का दर्शन व अर्ध्यदान कर पूजा अर्चना की। छठ पूजा के समापन पर सूर्य देव के अर्ध्य अर्पण के दौरान सभी छठ घाटों पर भक्ति, आस्था व समर्पन की संगम बहने लगी। उगते हुए प्रत्यक्ष देव भगवान भास्कर को छठ व्रती श्रद्धालुओं ने सुबह आस्था के साथ अर्ध्यदान किया। प्रखंड के दाउदपुर, जैतपुर, कोहड़ा, भरवलिया, नसीरा, लेजुआर, इनायतपुर, हर्षपुरा, भरवलिया, बंगरा, मदनसाठ, माड़ीपुर, मांझी, डुमरी, शीतलपुर, बरेजा, महम्मदपुर, गोबरही समेत विभिन्न गांवों में उगते सूर्य देव के अर्ध्यदान के साथ छठ महापर्व का समापन हो गया। व्रतियों ने छठी मईया से आराधना की व शांतिमय सुखी जीवन की मंगलकामना की।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन