राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (मनींद्र नाथ सिंह मुन्ना)। कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बाद हालात सामान्य हुए तो बिहार सरकार ने क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को खोलने का आदेश दे दिया है। स्कूलों में शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं को आने की भी अनुमति दे दी गई है। परंतु छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में पूर्व की भांति वृद्धि नहीं हो पा रही हैं। छात्र -छात्राओं की उपस्थिति कम होने के कारण शिक्षक नसीम अख्तर एवं उनके सहयोगी शिक्षकों मनोज कुमार द्विवेदी, राजीव कुमार चौधरी आदि द्वारा शिक्षक तेरे द्वार अभियान चलाकर नगरा प्रखंड के रसूलपुर गांव में सम्बन्धित छात्र- छात्राओं के अभिभावकों से मुलाकात किया गया। इस दौरान उनके विद्यालय नहीं आने के कारणों का पता लगाकर छात्र छात्राओं को समय से विद्यालय भेजने हेतु अभिभावकों को प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। अभिभावकों को बताया गया है कि कोरोना संक्रमण का खतरा पहले से काफी कम हो गया है। वह बिना किसी डर के बच्चों के स्कूल भेजें। शिक्षकों का कहना है कि जब तक अभिभावक जागरूक नहीं होंगे तब तक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नहीं बढ़ेगी। कारण पूछने पर पता चलता है कि कुछ छात्र- छात्राएं अपने माता-पिता के खेती, मजदूरी, लकड़ी लाने, बाजार से सामान लाने आदि जैसे कार्यों में हाथ बटाते हैं। कुछ छात्र-छात्राओं के अभिभावक जागरूक नहीं है। उन्होंने कहा कि कारण जो भी हो छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन नियमित रूप से विद्यालय आकर अपने सभी विषयों की पढाई करनी चाहिए। विद्यालय में सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर सरकारी योजनाओं एवं कैरियर पोर्टल संबंधी जानकारी प्राप्त हो पाती हैं। खासकर ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के बारे में उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं प्रतिदिन नियमित रूप से विद्यालय आकर अपने सभी विषयों की तैयारी अच्छी ढंग से करें क्योंकि विद्यालय में सभी विषयों के शिक्षक उपलब्ध है। उन्होंने ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा में अध्ययन करने वाले छात्र -छात्राओं हेतु पुस्तकालय में अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकों को उपलब्ध कराने को कहा कि छात्र-छात्राएं मुझसे संपर्क कर इन सभी पुस्तकों से लाभन्वित हो सकेंगे। क्योंकि हिंदी टर्मिनोलॉजी की अपेक्षा अंग्रेजी टर्मिनोलॉजी को याद करना अधिक आसान होता हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा