डॉ. अंबेडकर के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 14अपैल को गांव में मनाया जाएगा दिवाली
छपरा(सारण)। जिले में आगामी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाने को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। लेकिन इस बार जयंती का स्वरूप बदल दिया गया है। इसको लेकर अंबेडकर रविदास महासंघ जिले के सभी प्रखंड का दौरा कर 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के दिन पंचायत एवं गांव स्तर पर दीपावली यानी दीपोत्सव का त्यौहार मनाने की तैयारी की जा रही है। अंबेडकर रविदास महासभा के नेता शिवनाथ राम, रामलाल राम, अधिवक्ता राम राज राम ने बताया कि इस बार जिले के सभी पंचायत के दलित बस्ती में दीपोत्सव का त्यौहार मनाने के लिए अपील किया गया है 14 अप्रैल के दिन अनुसूचित जाति समुदाय के लोग अपने घरों में मोमबत्ती, दीपक, इलेक्ट्रॉनिक लाइट इत्यादि जलाकर बाबासाहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त करेंगे और बाबासाहेब उद्देश्यों को आने वाली पीढ़ी को बताने का कार्य करेंगे। ताकि उनके बताए मार्ग पर चलकर बाबासाहेब के सपनों का भारत का निर्माण किया जा सके। उन्होंने बताया कि दिघवारा प्रखंड के रामजंगल सिंह कॉलेज, गरखा प्रखंड के उत्तर कदना गांव, नगरा प्रखंड के डुमरी, अफौर एवं रिविलगंज में बैठक कर बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर दीपावली का त्यौहार मनाने का आह्वान किया गया।
चनचौरा में अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर आयोजित होगा कार्यक्रम
आगामी 14 अप्रैल को अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय के लोग आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर सदर प्रखंड को चनचौरा स्थित रामकोलवा चौक पर स्थापित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उसके बाद जिले के सैकड़ों पंचायतों के दलित बस्ती में दीपोत्सव का त्यौहार मनाया जाएगा। अंबेडकर रविदास महासंघ इन नेताओं ने बताया कि गरखा, रिविलगंज, दिघवारा, सदर, मढ़ौरा, दरियापुर प्रखंड के दर्जनों गांवों में दीपावली का त्यौहार आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन किया गया। साथ हीं प्रखंड स्तर पर कमेटी भी बनाई गई। जो बाबा साहेब की जयंती को सफल बनाने के उद्देश्य से कार्य करेंगे।
इन गांवों में दीपावली मनाने के लिए गठित किया गया कमिटी
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वी जयंती के अवसर पर आगामी 14 अप्रैल को दीपोत्सव का त्यौहार मनाने के उद्देश्य से कमेटी का गठन किया गया। नगरा के तकिया में शिवनाथ राम, तेनुआ रामराज राम, खैरा अरूण कुमार, रिविलगंज के नवादा सरपंच देवेन्द्र राम, खैरवार बिन्दा राम, शेखपुरा प्यारचंद राम, दहियांवा में श्रीभगवान राम, सिंगही गामा राम, हरिहरपुर जमदार राम, नयागांव बभनगांवा में भोला राम, सोनपुर श्रीभगवान दास, परसा अमरनाथ राम, भगवानपुर अजय कुमार दास, परसा बभनगांवा में राजदेव राम, दिघवारा कृष्णा राम, नवीन कुमार राम, महादेव दास, अजीत कुमार राम, राजकुमार राम, प्रवीण कुमार राम, मनोज कुमार राम, जयप्रकाश राम, जगजीवन राम, बबन दास, सुरेन्द्र राम, हरिहर राम, रामगढ़ा ललन राम, मिर्जापुर किशोर राम, कदना मनोहर राम, शिवजी राम, मुन्ना राम, रोहित कुमार, अर्जुन राम, अनिल कुमार चौधरी, विनय कुमार राम, गड़खा के कदना में मनोहर राम, रामविनोद राम सहित दर्जनों गांव में कमिटी बनाकर बाबा साहब डाॅ बीआर अंबेडकर के जयंती के अवसर पर दीपोत्सव का त्यौहार मनाने के लिए मनोनीत किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा