पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर की जयंती गुरुवार को समारोह पूर्वक मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम राजापट्टी गोलंबर एस एच 90 पर अंबेडकर लोक सेवा संघ टोटहा जगतपुर के बैनर तले मनाई गई। बाबा साहेब की प्रतिमा एवम गोलंबर को फूल माला से सजाया गया। जिसमे मशरक ,पानापुर के सिसई, टोटहा, बेलौर, कुदरिया, सोनौली मशरक सहित एक दर्जन गांव के अलावे सीमावर्ती गोपालगंज जिले के गांवों से सैकड़ों महिला, पुरुष, युवक झंडा, पारंपरिक अस्त्र के साथ डीजे पर झूमते गोलंबर पहुंचे। तेज धूप से बेपरवाह सैकड़ों लोग जय भीम का नारा लगाते हुए गोलंबर अवस्थित बाबा साहेब के प्रतिमा के पास घंटो झूमते नाचते रहे जिससे मुख्य सड़क पर भीड़ का नजारा रहा। बड़ी संख्या में मशरक पुलिस आवागमन बहाल करने में जुटी रही। बाबा साहेब के 131 वे जयंती पर आयोजन समिति के साथ मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष मशरक राजेश कुमार ने पूजा कर माल्यार्पण किया। उसके पश्चात संघ के अध्यक्ष रणधीर कुमार मांझी, पूर्व मुखिया ललन मांझी, कन्हैया राम , कृष्णा राम, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन, मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, आर्मी कैंटीन संचाल रंजन कुमार सिंह, जदयू महासचिव सविता कुमारी, गुड्डू राम, महेश राम, सेराज अहमद, मनोज राम, अवधेश बैठा, सुनील सिंघम, जितेंद्र बैठा , अनिल मांझी, पप्पू यादव, दीना मांझी, उपेंद्र राम, विजयेंद्र राम , विनोद बैठा, विजय मांझी सहित अन्य ने माल्यार्पण किया। इधर बहादुरपुर में पंकज कुमार राम, मशरक तख्त गांव में छठु राम, सोनौली में मुखिया इम्तियाज खान के नेतृत्व में जयंती मनी। जबकि सुबह से ही प्रखंड के नगर पंचायत स्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित कई स्कूल एवम कार्यालयों में केक काटकर बाबा साहेब की जयंती स्कूली शिक्षक एवम बच्चो ने समारोहपूर्वक मनाया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण