पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक सिवान एस एच 73 पर यदु मोड़ के पास बुधवार की शाम अनियंत्रित बोलरो ने साइकिल से कोचिंग जा रहे छात्र को ठोकर मार भागने लगा जिसे लोगो ने खदेड़कर पकड़ा। जख्मी छात्र बहरौली निवासी उपेंद्र सिंह का 16 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार 10 वी कक्षा का छात्र है जो गुरुकुल में पढ़ता है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंच जख्मी छात्र को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी छात्र को छपरा रेफर कर दिया गया। छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। इधर बोलेरो छोड़ चालक के फरार होने के बाद पुलिस ने बोलेरो को थाना लाकर जब्त किया। स्थानीय लोगो के अनुसार दो भाई में बड़े दीपक के पिता गुरुकुल स्कूल के पास डेटिंग का काम करते है । दीपक अपने तीन अन्य साथियों के साथ कोचिंग से लौट पिता से मिलकर घर लौट रहा था तभी इसुआपुर से मूसेपुर जा रही तेज बोलेरों की चपेट में आ गए अन्य छात्र बाल बाल बचे। बोलेरो में तीन लोग सवार थे जो घटना के बाद निकलकर भाग गए। पुलिस बोलरो को अपने कब्जे में लेकर मामले में छानबीन कर रही है ।वही मौत की खबर सुनकर परिजनों में चित्कार मच गया जहां वही गांव का माहौल गमगीन हो गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी