राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। इस वर्ष रामनवमी 10 अप्रैल को मनाया गया। पिछले 02 वर्ष में कोविड- 19 महामारी की रोकथाम हेतु सरकार एवं प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों पर सार्वजनिक रूप से पर्व- त्यौहारों के आयोजन नहीं हुआ था, जिसके कारण इस बार रामनवमी पर्व को लेकर आमजनों में काफी उत्साह थी एवं पूरे हर्षोल्लास के साथ इसे मनाने की तैयारियों की गई।
सारण जिला पुलिस द्वारा इस वर्ष रामनवमी पर्व को लेकर जिलान्तर्गत प्रत्येक संवेदनशील स्थानों एवं प्रत्येक जुलूस के साथ पुलिस पदाधिकारी, बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी तथा इसके अतिरिक्त मोटरसाईकिल गश्ती, पैदल गश्ती के साथ जिलास्तर पर 02 एवं अनुमंडलस्तर 03 कुल 05 क्यू० आर० टी० गठित किया गया था तथा प्रत्येक वरीय पुलिस पदाधिकारी को क्षेत्र आवंटित कर भ्रमणशील रहकर विधि- व्यवस्था संधारण करने का निर्देश दिया गया था , जिनके द्वारा अपने दायित्वों को काफी अच्छे ढंग से निर्वहन करते हुए आमजनों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त कर रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया , जिस हेतु पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों तथा कर्मियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
सारण जिलेवासियों द्वारा रामनवमी पर्व 2022 सम्पन्न कराने में जिला पुलिस एवं जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग किया गया एवं इस पर्व को सारण जिलान्तर्गत शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई गई, जिस हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा सभी जिलेवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया जिसकी प्रति पोस्ट में साथ संलग्न है। सभी जिलेवासियों को सारण पुलिस की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी