राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। इस वर्ष रामनवमी 10 अप्रैल को मनाया गया। पिछले 02 वर्ष में कोविड- 19 महामारी की रोकथाम हेतु सरकार एवं प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों पर सार्वजनिक रूप से पर्व- त्यौहारों के आयोजन नहीं हुआ था, जिसके कारण इस बार रामनवमी पर्व को लेकर आमजनों में काफी उत्साह थी एवं पूरे हर्षोल्लास के साथ इसे मनाने की तैयारियों की गई।
सारण जिला पुलिस द्वारा इस वर्ष रामनवमी पर्व को लेकर जिलान्तर्गत प्रत्येक संवेदनशील स्थानों एवं प्रत्येक जुलूस के साथ पुलिस पदाधिकारी, बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी तथा इसके अतिरिक्त मोटरसाईकिल गश्ती, पैदल गश्ती के साथ जिलास्तर पर 02 एवं अनुमंडलस्तर 03 कुल 05 क्यू० आर० टी० गठित किया गया था तथा प्रत्येक वरीय पुलिस पदाधिकारी को क्षेत्र आवंटित कर भ्रमणशील रहकर विधि- व्यवस्था संधारण करने का निर्देश दिया गया था , जिनके द्वारा अपने दायित्वों को काफी अच्छे ढंग से निर्वहन करते हुए आमजनों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त कर रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया , जिस हेतु पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों तथा कर्मियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
सारण जिलेवासियों द्वारा रामनवमी पर्व 2022 सम्पन्न कराने में जिला पुलिस एवं जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग किया गया एवं इस पर्व को सारण जिलान्तर्गत शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई गई, जिस हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा सभी जिलेवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया जिसकी प्रति पोस्ट में साथ संलग्न है। सभी जिलेवासियों को सारण पुलिस की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा