राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। गत 11 अप्रैल को एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें दिखाया जा रहा था कि दो पुलिसकर्मियों द्वारा बैंक चेकिंग के क्रम में एक व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। वीडियो प्राप्त होने के बाद पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा तत्क्षण संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थाना को जाँच के निर्देश दिये गये। जाँचोपरान्त थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थाना द्वारा वीडियों में दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी की पहचान सि0/95 रामसुभाष कुमार एवं सि0/ 493 मो० नासिर हुसैन के रूप में करते हुए प्रतिवेदन समर्पित किया गया है, जिसके आधार पर दोनो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनको तत्काल प्रभाव से पुलिस लाईन हाजिर किया गया है एवं उनके विरुद्ध अग्रतर अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए गए है। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस पदाधिकारी,कर्मियों को आमजनों से अच्छे व्यवहार एवं उनकी समस्याओं को सुनकर निष्पादन करने हेतु बार- बार निर्देशित किया जाता है। इसके बावजूद अगर किन्ही पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी द्वारा आमजनों से दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आता है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाती है।
कई स्त्रोतों से पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, चौकीदार के शराब कारोबारी/अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता की सूचना प्राप्त होती है तो उसका सत्यापन किया जाता है। सत्यापन के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने पर इस सम्बंध में अग्रतर विधि- सम्मत/ अनुशासनिक कार्रवाई की जाती है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से शराब कारोबारी, अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता पाते हुए कई पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, चौकीदार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है एवं कई को गिरफतार करके जेल भेजा गया है।
आम नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी,कर्मी का अवैध खनन कारोबारी,शराब कारोबारी से सांठ- गांठ पाया जाता है तो उसका प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक सारण को सूचित करें। साथ ही कहीं भी पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत नहीं दें। अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है या आमजनों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है तो उसका ऑडियों या वीडियों बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक, सारण को भेजे, ताकि सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरूद्ध अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सकें। सारण पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी,कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी,कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी